एक्सप्लोरर
Why NASA Will Destroy ISS: जिस स्पेस स्टेशन से लौटी हैं सुनीता विलियम्स, उसे बंद क्यों कर देगा NASA, कितने दिन का बचा है समय?
Why NASA Will Destroy ISS: सुनीता विलियम्स हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौटी हैं. लेकि अब नासा इसको जल्द ही खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है. नासा ने इसके पीछे की वजह बताई है.
Why NASA Will Destroy ISS: सुनीता विलियम्स हाल ही में अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से वापस धरती पर लौटी हैं. इसके बाद से ही ISS चर्चा में बना हुआ है. यह 17,500 मील प्रति घंटे से यात्रा करता है. इसका मतलब है कि यह औसतन हर दिन 16 बार धरती के चक्कर काटता है. यानि हर 90 मिनट में धरती के चारों ओर घूमता है. इतना बड़ा ढांचा कभी भी अचानक अनियंत्रिक होकर धरती के वायुमंडल में जा सकता है. ऐसे में इसको लेकर खबर आ रही है कि नासा इस स्पेस स्टेशन को बंद करने जा रहा है.
1/7

आईएसएस काफी पुराना होता जा रहा है. इसे 1998 में बनाया गया था और तब से यह स्पेस इंडस्ट्री की तरक्की का प्रतीक रहा है.
2/7

पृथ्वी की निचली ऑर्बिट में स्पेस रिसर्च के लिए यह स्पेस स्टेशन बहुत मायने रखता है, लेकिन इसको खत्म करने के लिए नासा कई हजार करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार है. पर ऐसा क्यों है.
Published at : 24 Mar 2025 05:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























