एक्सप्लोरर
International Safety Pin Day: दुनिया में सबसे पहले किसने बनाई थी सेफ्टी पिन, क्यों बनाया गया था इसे?
International Safety Pin Day: आज विश्व सेफ्टी पिन दिवस है. क्या आप जानते हैं कि सेफ्टी पिन का अविष्कार कब और किसने किया था. जब यह बनी तो किस काम में आती थी. चलिए आपको बताएं.
International Safety Pin Day: सेफ्टी पिन का इस्तेमाल तो आपने किया ही होगा. महिलाओं के लिए तो यह एक ऐसा अविष्कार है, जिसने उनकी बड़ी समस्याओं को हल किया है. सेफ्टी पिन की जरूरत हमें गाहे-बगाहे पड़ती रहती है. अगर यह हमेशा आपकी पर्स में मौजूद हो किसी भी काम में आ सकती है. इसका इस्तेमाल लोग सिर्फ कपड़े टक करने के लिए नहीं, बल्कि मोबाइल का सिम निकालने के लिए, बैग पैक करने के लिए यहां तक कि दांतों में फंसा खाना निकालने के लिए भी करने लगे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल की जाने वाली इस चीज का अविष्कार कब और किसने किया था.
1/7

यह बात साल 1849 की है जब एक अमेरिकी शख्स के ऊपर बहुत सारा कर्ज हो चुका था. कर्ज चुका सके, वह इसके लिए नए-नए अविष्कार करता रहता था.
2/7

इस शख्स का नाम वॉल्टर हंट था, जिसने साल 1849 में सेफ्टी पिन का अविष्कार किया था. बाद में उसने इसका पेटेंट करा लिया था.
Published at : 10 Apr 2025 01:31 PM (IST)
और देखें

























