एक्सप्लोरर
Lab Diamonds: क्या लैब में हीरा बना सकते हैं, नेचुरल प्रॉसेस की तुलना में इसमें कितना खर्च आता है?
Lab Diamonds: पारंपरिक तरीके से हीरे धरती के अंदर बनते हैं. लेकिन क्या लैब में भी हीरे बनाए जा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इस सवाल का जवाब.
Lab Diamonds: हीरे को कभी एक प्राकृतिक चमत्कार माना जाता था. यह अरबों सालो में धरती के अंदर काफी ज्यादा गर्मी और दबाव में बनते थे. लेकिन मॉडर्न साइंस ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है कि हीरे लैब में भी बनाए जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि नेचुरल प्रोसेस की तुलना में इसमें कितना खर्च आता है.
1/6

लैब में बने हीरे असली हीरे होते हैं नकली नहीं. उनका केमिकल कंपोजिशन, क्रिस्टल स्ट्रक्चर, कठोरता और चमक प्राकृतिक हीरों जैसी ही होती है. यहां तक की एक्सपर्ट जेमोलॉजिस्ट को भी उन्हें पहचान के लिए खास उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ता है.
2/6

हीरे हाई प्रेशर हाई टेंपरेचर या फिर केमिकल वेपर डिपोजिशन तरीकों से बनाए जाते हैं. दोनों ही प्राकृतिक हीरा बनाने वाले माहौल को दोहराते हैं. लेकिन कंट्रोल लैब की स्थितियों में अरबों सालों के बजाय हफ्तों में ही हीरे बन जाते हैं.
Published at : 26 Jan 2026 10:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड




























