एक्सप्लोरर
भारत के इस स्टेशन से मिलती है दूसरे देश की ट्रेन, पाकिस्तान समझकर न होना कंफ्यूज
भारत के जयनगर रेलवे स्टेशन से नेपाल की ट्रेन जाती है. दरअसल मधुबनी जिले का यह स्टेशन भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन माना जाता है. वहीं यही से नेपाल के जनकपुर तक सीधी ट्रेन मिलती है.
दूसरे देशों में यात्रा का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में भी फ्लाइट का ख्याल आता होगा, क्योंकि ज्यादातर देशों में फ्लाइट के माध्यम से ही यात्रा की जाती है. लेकिन भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी है जहां से आप सीधे दूसरे देशों के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. खास बात यह है कि नेपाल की ट्रेन तो भारत के स्टेशन से ही मिल जाती है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए ट्रेनें तो है लेकिन उनके स्टेशन अलग है. कई लोग इन्हें लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं, इसलिए आज हम आपको उन स्टेशनों के बारे में बताते हैं जहां से पड़ोसी देशों की ट्रेन से यात्रा की जा सकती है.
1/7

भारत के जयनगर रेलवे स्टेशन से नेपाल की ट्रेन जाती है. दरअसल मधुबनी जिले का यह स्टेशन भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन माना जाता है. वहीं यही से नेपाल के जनकपुर तक सीधी ट्रेन मिलती है. नेपाल का स्टेशन भारतीय स्टेशन की दीवार के उस पर है, जहां जाने के लिए ओवर ब्रिज बना है. इस स्टेशन पर यात्री हल्की-फुल्की चेकिंग के बाद सीधे नेपाल की ट्रेन में बैठ सकते हैं. वहीं कई लोगों को नहीं पता है लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश की ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों से मिलती है, लेकिन नेपाल की ट्रेन जयनगर स्टेशन से मिलती है.
2/7

इसके अलावा बिहार-नेपाल बॉर्डर के पास स्थित रक्सौल जंक्शन नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए मुख्य ट्रांजिट प्वाइंट माना जाता है. इसे नेपाल का मुख्य प्रवेश द्वार भी कहा जाता है. यहां से भारत के कई हिस्सों को नेपाल से जोड़ने वाली ट्रेनें गुजरती है.
Published at : 22 Nov 2025 02:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स




























