एक्सप्लोरर
India Population: कब से बढ़नी बंद हो जाएगी भारत की जनसंख्या, इस पर कैसे लग जाएगा ब्रेक?
Indian Population Growth Break: भारत की तेजी से बढ़ती आबादी अब सिर्फ कुछ दशकों की मेहमान है. कुछ वक्त के बाद इस आबादी पर धीरे-धीरे ब्रेक लगने वाला है. आइए जानें कि इसमें गिरावट कब आएगी.
भारत की जनसंख्या
1/7

अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विशेषज्ञों और IASP के संयुक्त अध्ययन के मुताबिक भारत की आबादी वर्ष 2080 के आसपास अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचकर रुक जाएगी.
2/7

इसका मतलब यह नहीं है कि अचानक जन्म दर शून्य हो जाएगी, बल्कि इसका मतलब यह है कि जितने लोग जन्म लेंगे, लगभग उतने ही लोग मृत्यु दर में शामिल होंगे, और कुल आबादी स्थिर रहने लगेगी. भारत की जनसंख्या उस समय 1.8 से 1.9 अरब के बीच रहने का अनुमान है.
Published at : 01 Dec 2025 04:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























