एक्सप्लोरर
10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक, एक नोट छापने के लिए कितना खर्च करती है सरकार?
Indian Currency Note Printing Cost: रोजमर्रा की जिंदगी में 10 से लेकर 500 रुपये तक के नोटों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन नोटों को बनाने के लिए आखिर कितने रुपये खर्चा होते हैं.
भारत में लोग हर दिन 10, 20, 50, 100 या 500 रुपये के नोट इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि सरकार इन नोटों को छापने में आखिर कितने रुपये खर्च करती है? नोट पर लिखा हुआ मूल्य और उसे छापने का असली खर्च अलग होता है. चलिए जान लेते हैं कि एक-एक नोट को बनाने में कितना पैसा खर्च होता है और क्यों.
1/7

भारत में नोट छापने का काम भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI करता है. देश में चार प्रिंटिंग प्रेस हैं, पहली नासिक में, दूसरी देवास, मैसूर और सालबोनी में. इन्हीं जगहों पर अलग-अलग मूल्य के नोट तैयार किए जाते हैं.
2/7

नोट छापने के लिए खास तरह का कागज और इंक विदेश से भी मंगाई जाती है, जिससे इसकी लागत और बढ़ जाती है. RBI की एक रिपोर्ट की मानें तो छोटे मूल्य वाले नोट यानी 10, 20 और 50 रुपये के नोट छापने की लागत लगभग 1 से 2 रुपये के आसपास पड़ती है.
Published at : 24 Aug 2025 07:07 PM (IST)
और देखें























