एक्सप्लोरर
यहां सेल्फी ली तो पक्का कटेगी जेब, लोगों ने इसे ही बना लिया कमाई का तरीका
वियतनाम के कांग फू चाउ गांव को 'अगरबत्तियों के गांव' के नाम से जाना जाता है. इस गांव में जो भी सेल्फी लेना चाहता है उसे उसकी रकम चुकानी पड़ती है. जिसकी वजह काफी दिलचस्प है.
अगरबत्तियों के इस गांव में सेल्फी के लिए देने होते हैं पैैसे
1/5

दरअसल इस गांव में अगरबत्तियों का एक बड़ा उद्योग है. जहां रंगबिरंगी अगरबत्तियां बनाई जाती हैं. ये अगरबत्तियां जब बाहर सुखनेे के लिए रखी जाती हैं तो इनकी सुंदरता देखते ही बनती है.
2/5

जिसके चलते यहां फोटो खिंचवाने वालों की होड़ लगने लगी है. वियतनाम की राजधानी हनोई के पास स्थित कांग फू चाउ गांव में सुुबह से हजारों की संख्या में रंगी हुई अगरबत्तियां रख दी जाती हैं.
Published at : 06 Feb 2024 06:57 PM (IST)
और देखें
























