एक्सप्लोरर
चांद पर अगर होगा कार रेसिंग कैसा होगा नजारा, AI ने बनाई फोटो
आपने कभी सोचा है कि अगर चांद पर कार रेसिंग होगा तो नजारा कैसा होगा. हालांकि अभी ये संभव नहीं है, लेकिन विज्ञान के साथ भविष्य में कुछ भी संभव हो सकता है.
चांद पर कार रेसिंग की इन सभी फोटोज को एआई ने बनाया है. जिसमें दिख रहा है कि चांद पर कार रेसिंग हो रहा है.
1/6

आज आप देखिए कि एआई किस तरीके से तस्वीरों को बनाता है. जब हमने एआई को चांद पर कार रेसिंग की तस्वीर बनाने के लिए कहा तो उसने कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई हैं.
2/6

एआई ने हमारे निर्देशों पर जो कार रेसिंग की तस्वीरें बनाई हैं. उसमें सभी स्पोर्टस कार नजर आ रही हैं.
3/6

इंटरनेट पर आपको चांद की फोटो जरूर नजर आती हैं. लेकिन चांद पर अभी तक सिर्फ स्पेसक्राफ्ट की फोटो दिखती हैं. लेकिन एआई ने जो फोटो बनाया है, उसमें चांद पर कार नजर आ रही हैं.
4/6

इन सभी तस्वीरों में अलग-अलग रंग के कार नजर आ रहे हैं. जैसे धरती पर कार रेसिंग होती है,फोटो में ठीक उसी तरीके से कार रेसिंग दिख रही है.
5/6

साइंस की बदौलत भविष्य में ये संभव है कि चांद पर कार भी चल सके. फिलहाल एआई की तस्वीर देखकर ये समझ में आ रहा है कि चांद पर जब कार चलेगी तो नजारा कैसा होगा.
6/6

एआई ने हमारे निर्देशों पर चांद पर कार की मौजूदगी को दिखाया है. हालांकि ये कम संभव होगा, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
Published at : 14 Apr 2024 08:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
























