एक्सप्लोरर
काजू कतली कैसे बनी? मुगलों और मराठों से है कनेक्शन
Kaju Katli: खुशी के मौके पर लोग जब मुंह मीठा कराते हैं तो काजू कतली जरूर खिला देते हैं. क्या कभी आपके मन में यह ख्याल आया कि इसकी शुरुआत कब हुई थी? और इसका भारत से क्या कनेक्शन है?
काजू कतली का आविष्कार कैसे हुआ
1/5

कहा जाता है कि काजू कतली का आविष्कार 16वीं शताब्दी में मराठा साम्राज्य के शाही परिवार के लिए काम करने वाले एक मशहूर शेफ़ भीमराव ने किया था. भीमराव को एक नई मिठाई बनाने का काम सौंपा गया था जो शाही परिवार को प्रभावित कर दे.
2/5

भीमराव ने पारसी मिठाई हलुआ ए फ़ारसी में प्रयोग के तौर पर बादाम की जगह काजू का इस्तेमाल किया और काजू कतली का आविष्कार हुआ.
Published at : 21 Nov 2023 12:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























