एक्सप्लोरर
वीकेंड पर कैसे हुई छुट्टी की शुरूआत, क्या इसके पीछे भी है कोई कारण
सप्ताह के अंत में वीकेंड आने की खुशी सिर्फ नौकरी वाले लोग ही समझ सकते हैं. शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलने पर जो सूकून मिलता है, उसका क्या ही कहना है. जानिए जीवन में कैसे जुड़ा शनिवार और रविवार.
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर कैसे वीकेंड पर छुट्टी की शुरूआत हुई थी. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे दुनियाभर में वीकेंड शनिवार और रविवार बना है.
1/8

नौकरी करने वाले लोगों का सबसे बड़ा दुख छुट्टी ही होती है. क्योंकि उन्हें अपने काम से छुट्टी नहीं मिलती है. लेकिन वीकेंड आने पर वो दो दिनों के लिए खुश हो जाते हैं, क्योंकि इन दो दिनों में कोई काम नहीं होता है.
2/8

वीकेंड के पीछे कई अलग-अलग कारण है. सबसे पहले हम धार्मिक कारण समझते हैं.ईसाई धर्म के अनुसार ईश्वर ने केवल 6 दिन ही बनाए थे. क्योंकि सातवें दिन वह आराम करते थे. इसी धारणा के चलते संडे का दिन आराम और पूजा करने के लिए रखा गया है.
Published at : 11 Feb 2025 09:25 AM (IST)
और देखें
























