एक्सप्लोरर
Israeli Shekel: इजराइल में कितने हो जाएंगे भारत के 100000 रुपये, कितनी मजबूत है वहां की करेंसी
Israeli Shekel: इजराइल की करेंसी न्यू शेकेल को एक मजबूत मुद्रा माना जाता है. आइए जानते हैं भारत के 1 लाख रुपए इजराईल की मुद्रा में कितने होंगे.
Israeli Shekel: इजराइल की आधिकारिक मुद्रा को शेकेल कहा जाता है. आज हम बात करने जा रहे हैं इजराइली न्यू शेकेल करेंसी के बारे में और साथ ही हम यह भी जानेंगे कि भारत के ₹100000 इजराइली शेकेल में कितने होंगे. इसी के साथ आइए जानते हैं कि इजराइल की मुद्रा कितनी ज्यादा मजबूत है और भारतीय रूपयों की तुलना में इसका मूल्य कैसा है.
1/6

वर्तमान में 1 इजराइली शेकेल की कीमत लगभग 27 रुपए है. इसका मतलब हुआ कि भारत के ₹100000 लगभग 3,703 इजराइली शेकेल होंगे.
2/6

यहां की करेंसी की मजबूती की वजह इजराइल की स्थिर अर्थव्यवस्था है. यह देश प्रौद्योगिकी, रक्षा और नवाचार संचालित उद्योग जैसे क्षेत्रों में लगातार आर्थिक विकास करता रहता है.
Published at : 14 Oct 2025 01:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























