एक्सप्लोरर
60ML के पैग में कितना मिलाना चाहिए पानी और सोडा, क्या दारू पीने का ये रूल जानते हैं आप?
Water And Soda In 60ml Peg: 60ML पैग में कितना पानी और सोडा मिलाना चाहिए, यह जानना सेहत के लिए बेहद जरूरी है. सही अनुपात से न सिर्फ शराब का असर नियंत्रित रहता है बल्कि शरीर पर भी कम नुकसान होता है.
भारत में शराब पीने को लेकर हमेशा से अलग-अलग धारणाएं रही हैं. कोई इसे सिर्फ स्वाद और मजे के लिए पीता है, तो कोई इसे सामाजिक अवसर का हिस्सा मानता है. लेकिन शराब का सेवन करते समय सबसे बड़ा सवाल यह रहता है कि आखिर सही मात्रा में कितना पानी या सोडा मिलाना चाहिए. खासतौर पर 60ML के पैग में लोग अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं कि इसमें कितना पानी और सोडा मिलाना उचित रहता है, चलिए जानें.
1/7

दरअसल, 60ML की मात्रा को ‘लार्ज पेग’ कहा जाता है. शराब का असर सीधे-सीधे इस बात पर निर्भर करता है कि उसे किस तरह पिया जा रहा है. विशेषज्ञ मानते हैं कि शराब को बिना मिक्स किए पीना सेहत के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक होता है.
2/7

क्योंकि इससे शरीर पर अल्कोहल का सीधा असर पड़ता है. इसी वजह से पानी या सोडा मिलाना हमेशा बेहतर विकल्प माना जाता है.
Published at : 29 Aug 2025 10:13 AM (IST)
और देखें

























