Iran US Tension: ईरान के आसपास कितने देशों में मौजूद हैं अमेरिकी एयरबेस, क्या यहां से हमला करने से पहले ट्रंप को लेनी होगी परमीशन?
Iran US Tension: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव जारी है. इसी बीच आइए जानते हैं कि ईरान के आसपास कौन से ऐसे देश हैं जहां पर अमेरिकी सैन्य अड्डे हैं.

Iran US Tension: ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, बढ़ती मौतों और तेहरान और वाशिंगटन के बीच धमकियों के आदान-प्रदान के बीच ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका के रिश्तों में काफी ज्यादा तनाव बना हुआ है. पश्चिम एशिया की तरफ अमेरिकी नौसेना की गतिविधि और ईरान के अपने एयर स्पेस के कुछ हिस्सों को बंद करने के फैसले ने संभावित सैन्य कार्रवाई के बारे में अटकलों को तेज कर दिया है. इसी बीच आइए जानते हैं कि ईरान के आसपास कितने देश में अमेरिकी एयरबेस मौजूद है और क्या यहां पर हमला करने से पहले ट्रंप को परमिशन लेनी होगी.
ईरान के आसपास के देश जहां अमेरिकी सैन्य अड्डे हैं
ईरान के आसपास कम से कम 6 देश में बड़े अमेरिकी सैन्य अड्डे या एयर बेस हैं. इनमें से ज्यादातर ठिकाने फारसी खाड़ी के पार हैं.
कतर
कतर में इस क्षेत्र का सबसे जरूरी अमेरिकी बेस है. अल उदीद एयर बेस मध्य पूर्व में सबसे बड़ी अमेरिकी सैन्य सुविधा है. यहां लगभग 10,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और यह अमेरिकी सेंट्रल कमांड के फारवर्ड हेड क्वार्टर के रूप में भी काम करता है. अल उदीद से अमेरिका पूरे पश्चिम एशिया में हवाई अभियानों का कोऑर्डिनेशन करता है.
बहरीन
बहरीन में अमेरिकी नौसेना का पांचवा बेड़ा है. इसका हेड क्वार्टर नेवल सपोर्ट एक्टिविटी बहरीन में है. यह बेस फारसी खाड़ी, होर्मुज जलडमरूमध्य और आसपास के समुद्री रास्तों की निगरानी में बड़ी भूमिका निभाता है.
कुवैत
कुवैत में कैंप आरिफजान और अली अल सलेम एयरबेस जैसी बड़ी सुविधाएं हैं. यह इस क्षेत्र में काम कर रहे अमेरिकी बलों के लिए लॉजिस्टिक्स हब, सैनिकों की तैनाती केंद्र और हवाई परिवहन बेस के रूप में काम करते हैं.
संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात अमेरिकी बलों को अल-धाफरा एयर बेस तक पहुंचाने की मंजूरी देता है. यहां एडवांस्ड लड़ाकू विमान और निगरानी ड्रोन तैनात हैं. इसके अलावा जेबेल अली बंदरगाह अक्सर अमेरिकी विमान वाहक पोतों और युद्ध पोतों की मेजबानी करता है.
इराक
इराक पश्चिमी इराक में ऐन एल असद एयर बेस और कुर्द क्षेत्र में एरबिल एयर बेस जैसे ठिकानों पर अमेरिकी सैन्य कर्मचारियों की मेजबानी करता है. यहां का इस्तेमाल आतंकवाद विरोधी अभियानों, खुफिया जानकारी साझा करने और प्रशिक्षण के लिए किया जाता है.
सऊदी अरब
सऊदी अरब भी प्रिंस सुल्तान एयर बेस जैसी जगहों पर अमेरिकी बलों की मेजबानी करता है. यहां मिसाइल रक्षा प्रणाली और अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. हालांकि अमेरिकी उपस्थित पिछले सालों की तुलना में शांत है.
क्या इन ठिकानों से हमला करने के लिए अमेरिका को इजाजत लेनी होगी
अमेरिका इन ठिकानों से मेजबान देश की सहमति के बिना कानूनी तौर पर हमला कर ही नहीं सकता. यह ठिकाने अमेरिका के इलाके के नहीं है. किसी भी आक्रामक सैन्य कार्रवाई के लिए मेजबान सरकार से मंजूरी लेनी होगी. जनवरी 2026 तक ज्यादातर खाड़ी देशों ने अमेरिका ईरान के संभावित संघर्ष में सार्वजनिक रूप से तटस्थ रहने का संकेत दिया है. इनमें से कई देशों ने कथित तौर पर वाशिंगटन को कहा है कि उनके ठिकानों और हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल ईरान पर हमला करने के लिए नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें: क्या कोई दूसरे को दे सकता है अपना नोबेल पुरस्कार, क्या हैं इसके नियम?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























