एक्सप्लोरर
Malaysia Currency: मलेशिया में कितने हो जाते हैं भारत के 10 हजार रुपये, जानें वहां क्या-क्या खरीद सकते हैं?
Malaysia Currency: मलेशिया की आधिकारिक मुद्रा को रिंगिट कहते हैं. आइए जानते हैं भारत के ₹10000 मलेशिया में कितने होंगे. साथ ही इतने रुपए से हम वहां क्या-क्या खरीद सकते हैं.
Malaysia Currency: अगर आप मलेशिया घूमने जा रहे हैं और खरीदारी की योजना बना रहे हैं तो वहां की करेंसी को समझना काफी ज्यादा जरूरी है. मलेशिया की आधिकारिक मुद्रा को रिंगिट कहते हैं. आज हम जानेंगे कि भारत के ₹10000 मलेशियाई रिंगिट में कितने होते हैं और इतने रुपए से हम मलेशिया में क्या-क्या खरीद सकते हैं. तो आइए जानते हैं.
1/5

मलेशिया में रिंगिट का इस्तेमाल किया जाता है. अगर नोट की बात करें तो यहां पर RM1, RM5, RM10, RM20, RM50, और RM100 शामिल हैं और सिक्कों में 5, 10, 20 और 50 Sen आते हैं.
2/5

अगर अक्टूबर के विनियम दर की बात करें तो भारत के ₹10000 लगभग 474 रिंगिट के बराबर होंगे.
Published at : 04 Oct 2025 12:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























