एक्सप्लोरर
कितने रुपये में किराए पर मिल जाता है JCB का बुलडोजर, जानें एक घंटे का चार्ज कितना?
JCB bulldozer Rent: क्या आप जानते हैं कि JCB बुलडोजर किराए पर लेने का असली खर्च कितना होता है. चलिए जानें कि इसको रेंट पर लेने पर प्रतिघंटे कितना चार्ज होता है.
निर्माण, खुदाई या रोड रिपेयर जैसे किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में JCB बुलडोजर की जरूरत लगभग हर जगह पड़ती है. उत्तर प्रदेश में तो अक्सर यह शब्द किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है, लेकिन हर कोई इसे खरीद नहीं सकता, इसलिए लोग इसे किराए पर लेते हैं. JCB मशीनों की रेंटल सर्विस अब पूरे भारत में आम हो चुकी है और इसकी दरें क्षेत्र, मशीन की स्थिति और काम की अवधि के आधार पर तय होती हैं. चलिए जानें कि इसके लिए एक घंटे का कितना चार्ज होता है.
1/7

वर्तमान में भारत में JCB बुलडोजर किराए पर लेने का खर्च औसतन 700 से 1500 रुपये प्रति घंटा तक होता है. वहीं, अगर आप पूरे दिन के लिए मशीन किराए पर लेते हैं, तो यह रेट 8000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति दिन तक पहुंच जाता है.
2/7

लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट या बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए लोग इसे मासिक आधार पर किराए पर लेते हैं, जिसकी लागत 75,000 से 85,000 रुपये प्रति माह तक होती है. हालांकि ये दरें निश्चित नहीं होतीं, बल्कि शहर, ऑपरेटर और मशीन की उपलब्धता पर निर्भर करती हैं.
Published at : 21 Oct 2025 06:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























