एक्सप्लोरर
बरमूडा ट्रायंगल में कितने प्लेन हो चुके हैं लापता? इतने लोगों ने गंवाई अपनी जान
Planes Disappeared In Bermuda Triangle: बरमूडा ट्रायंगल को लेकर लोगों के मन में अजीब तरह के सवाल होते हैं. आज यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसमें कितने हवाई जहाज गायब हुए और कितने लोग मरे.
बरमूडा ट्रायंगल एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में लोगों को पूरी तरह से जानकारी नहीं है. कई लोग इसको भूत-प्रेत और रहस्यों से जोड़कर देखते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. कहा जाता है कि बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से कोई जहाज अगर गुजरता है तो वो पानी में समा जाता है और उसका कुछ पता नहीं चलता है. 1945 में अमेरिकन नेवी के पांच हवाई जहाज इस ट्रायंगल में लापता हो गए और उसमें 14 सैनिकों का आज तक पता नहीं चला. चलिए इसके बारे में और जानते हैं.
1/7

बरमूडा ट्रायंगल से 1980 तक करीब 25 छोटे और बड़े प्लेन व पानी के जहाज भी इसी इलाके से गायब हुए थे. इनका आज तक कुछ पता नहीं चला है.
2/7

ब्रिटैनिका वेबसाइट की मानें तो बरमूडा ट्रायंगल ये 50 पानी के जहाज और करीब 20 हवाई जहाज लापता हो चुके हैं. हालांकि रिपोर्ट्स और ज्यादा जहाज होने के दावे करती है.
Published at : 19 Jun 2025 08:23 AM (IST)
और देखें























