एक्सप्लोरर
Silver Purity Measurement: सोना कैरेट में तो चांदी की शुद्धता कैसे मापी जाती है, बहुत से लोग नहीं जानते होंगे जवाब
Silver Purity Measurement: अक्सर लोग सोचते हैं कि सोने की तरह चांदी भी कैरेट में बिकती है, जबकि असलियत यह है कि इसके लिए बिल्कुल अलग पैमाना लागू होता है. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
Silver Purity Measurement: सोने और चांदी को लेकर लोगों की दिलचस्पी हमेशा बनी रहती है. जब भी कोई ज्वैलरी खरीदने जाता है, तो सबसे पहले सवाल यही होता है कि धातु कितनी शुद्ध है. आमतौर पर लोग जानते हैं कि सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है, लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी होती है कि चांदी की शुद्धता किस पैमाने पर तय होती है. यही कारण है कि खरीदारी के समय ग्राहक अक्सर असमंजस में रहते हैं. चलिए जानें कि चांदी कैसे मापी जाती है.
1/7

सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है, जिसका मतलब है 99.9% गोल्ड. इसके अलावा 22 कैरेट (91.6% शुद्ध), 18 कैरेट (75% शुद्ध) और 14 कैरेट (58.5% शुद्ध) सोना ज्वैलरी के लिए प्रचलित है.
2/7

कैरेट प्रणाली धातु में मौजूद सोने और अन्य मिश्र धातुओं के अनुपात को दर्शाती है, जिससे पता चलता है कि कितना सोना है और कितनी अन्य धातु है.
Published at : 18 Sep 2025 03:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
























