एक्सप्लोरर
इस देश में लोग खेलते हैं आटे की होली, जानिए कैसे शुरू हुई परंपरा
भारत में होली के त्योहार का विशेष महत्व है, जहां लोग एक-दूसरे पर रंग डालकर होली मनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है जहां लोग आटे से होली मनाते हैं.
जी हां, यहां रंग-बिरंगे आटे से एक युुद्ध लड़कर होली सेलिब्रेट की जाती है. इस फेस्टिवल को नाम भी अलग मिला हुआ है.
1/5

दरअसल हम ग्रीस की बात कर रहे हैं. जहां लोग एक-दूसरे पर आटा फेंककर 'फ्लोर वार' यानी आटा युुद्ध नाम का कार्निवाल मनाते हैं.
2/5

ये फेस्टिवल मार्च में एथेेंस से 200 किमी की दूरी पर स्थित गैलेक्सीडी में आयोजित किया जाता है. इस दौरान लोग सड़कों पर आकर एक-दूसरे पर रंगीन आटा फेंंकते हैं.
Published at : 30 Mar 2024 05:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























