एक्सप्लोरर
20 करोड़ की घड़ी पहने दिखे हार्दिक पांड्या, जानें दुनिया में किन लोगों के पास सबसे महंगी रिस्ट वॉच?
Most Expensive Wrist Watch: हाल ही में प्रैक्टिस मैच के दौरान हार्दिक पांड्या बेहद महंगी घड़ी पहने हुए नजर आ रहे थे. जानें दुनिया में किन लोगों के पास सबसे महंगी घड़ियां हैं.
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं. एशिया कप से पहले उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में करीब 20 करोड़ रुपये की रिचर्ड मिल RM 27-04 घड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा. इससे पहले वह अपने नए हेयरस्टाइल पूरे बालों पर ग्रे कलर को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे. चलिए जानें कि दुनिया में किन लोगों के पास सबसे महंगी रिस्ट वॉच है.
1/7

हाल ही में दुबई के ICC अकादमी में जब हार्दिक पांड्या प्रैक्टिस कर रहे थे तो फैंस की भीड़ उन्हें देखने पहुंची. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रैक्टिस की तस्वीरें शेयर की, जहां उनकी लग्जरी घड़ी ने फैंस को और ज्यादा आकर्षित किया.
2/7

महंगी घड़ियों की बात करें तो Patek Philippe Grandmaster Chime Ref. 6300A-010 यह घड़ी अब तक नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी रिस्टवॉच है. इसे 2019 में जिनेवा में क्रिस्टीज की नीलामी में बेचा गया था.
Published at : 09 Sep 2025 07:02 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
























