एक्सप्लोरर
आपके बालों में भी होता है सोना? ये बात हम नहीं साइंस कहती है
पृथ्वी पर सोना समुद्री जल और पृथ्वी की सतह के नीचे मिट्टी में नैनोकणों के रूप में मौजूद है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन सबके अलावा इंसान के शरीर में भी सोना पाया जाता है?
इंसान के शरीर में भी होता है सोना
1/6

शोधकर्ताओं का अनुमान है इंसान के शरीर का 2.5% द्रव्यमान धातुओं से बना है. जैसे लोहा, कोबाल्ट, तांबा, जस्ता, कैल्शियम आदि.
2/6

इनमें से कई धातुओं के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्य हैं. सोना पूरे शरीर में विद्युत संकेतों को प्रसारित करने में मदद करता है और हमारे जोड़ों को स्वस्थ भी रखता है.
Published at : 13 May 2023 10:40 AM (IST)
और देखें

























