एक्सप्लोरर
इस मछली को कहा जाता है कचरा मछली, लेकिन इसको खाने के कई फायदे
मछली खाने का शौक बहुत लोगों को होता है. कई बार मांसाहारी खाने वाले लोगों को डॉक्टर प्रोटीन के लिए भी मछली खाने के लिए कहते हैं. लेकिन एक ऐसी मछली भी है, जिसे लोग कचरा मछली कहते हैं.
मछली
1/5

इगोर सोलर नाम के समुद्री जीव विज्ञानी ने बताया कि तिलापिया को “कचरा मछली” कहा जाता है. वहीं कुछ लोग इसे मिरैकल फिश के नाम से भी जानते हैं. कहा जाता है कि ये मछली काफी गंदगी में रहना पसंद करती है.
2/5

तिलापिया मछली को इसलिए भी कचरा मछली कहते हैं, क्योंकि ये मछली शैवाल, कीड़े और यहां तक कि मल खाती है. कई रिपोर्ट में ये सामने आया है कि इन मछलियों को गंदी जगहों पर पाला गया और ये मल पर भोजन करती पाई गई थी. इसीलिए इसे कचरा मछली कहा जाता है.
Published at : 01 Mar 2024 09:21 PM (IST)
Tags :
Fishऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड























