एक्सप्लोरर
जब धरती से दूर अंतरिक्ष में इंसान ने पहली बार चखा खाने का स्वाद, आखिर क्या था पहला स्पेस मील?
First Space Meal: अंतरिक्ष में खाना, यह अपने आप में ही रोचक सवाल है. लेकिन क्या आर जानते हैं कि आखिर अंतरिक्ष में पहला मील कब खाया गया था और यह क्या था? चलिए इस बारे में विस्तार से समझते हैं.
अंतरिक्ष यात्रा हमेशा से इंसान के लिए रोमांच और रहस्य का विषय रही है, लेकिन एक सवाल हमेशा जिज्ञासा जगाता है कि जब इंसान पहली बार धरती से बाहर, अंतरिक्ष में गया तो उसने वहां क्या खाया? आखिरकार स्पेस में पहला मील किस तरह का था और उसे खाने का अनुभव कैसा रहा? चलिए जानें.
1/7

1961 में सोवियत यूनियन के कॉस्मोनॉट यूरी गागरिन पहले इंसान बने जिन्होंने धरती से बाहर अंतरिक्ष में कदम रखा. वो वॉस्तोक 1 अंतरिक्ष यान से मात्र 108 मिनट की यात्रा पर गए थे.
2/7

इस छोटे से सफर में ही उन्होंने इतिहास रच दिया था, लेकिन इसी दौरान एक और इतिहास बना, यूरी गागरिन अंतरिक्ष में भोजन करने वाले पहले इंसान बने थे.
Published at : 28 Aug 2025 08:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























