एक्सप्लोरर
Dolphins In Indian River: भारत की नदियों में कुल कितनी डॉल्फिन, जानें किस राज्य में इनकी संख्या सबसे ज्यादा?
Dolphins In Indian River: हाल ही में भारत की नदियों में डॉल्फिन की संख्या को लेकर हुए सर्वे में पता चला है कि देश में कुल 6327 डॉल्फिन्स हैं. ये भी पता चला है कि किस राज्य में इनकी कितनी संख्या हैं.

Dolphins In Indian River: डॉल्फिन्स को अक्सर इंसानों के साथ खेलते हुए देखा जाता है. ये खासतौर से झुंड में रहती हैं. वहीं भारत में गंगा नदी में डॉल्फिन्स पाई जाती हैं, जिनको गंगा डॉल्फिन कहा जाता है. हाल ही में देश में पहली बार नदी में मौजूद डॉल्फिन्स की संख्या का सर्वे हुआ है. इस सर्वे में पता चला है कि भारत में कुल 6327 डॉल्फिन्स हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा गंगा नदी में पाई जाती हैं. आइए आपको बताएं कि किस राज्य में कितनी डॉल्फिन्स हैं.
1/7

दरअसल पीएम मोदी ने हाल ही में गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक में देश में डॉल्फिन की संख्या को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट जारी की.
2/7

ये सर्वे साल 2021 और 2023 के बीच गंगा और ब्रह्मपुत्र के करीब 8406 किलोमीटर लंबे हिस्से में हुआ है. इस दौरान दोनों नदियों की सहायक नदियों का भी सर्वेक्षण किया गया है. इसके अलावा व्यास नदी के 101 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी सर्वे हुआ.
3/7

भारत में मौजूद 6324 गंगा डॉल्फिन्स में से 3275 डॉल्फिन्स गंगा नदी की मुख्य धारा में पाई गई हैं. वहीं 2414 डॉल्फिन्स गंगा की सहायक नदियों में मिली हैं.
4/7

इसके अलावा ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्य धारा में 584 डॉल्फिन्स मिलीं. डॉल्फिन्स का अनुमान लगाने के लिए कुल 28 नदियों का सर्वेक्षण नाव से किया गया, जिनमें से 30 नदी खंडों का सड़क के रास्ते मानचित्रण हुआ.
5/7

राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा डॉल्फिन्स उत्तर प्रदेश में 2397 मिली हैं. इसके बाद बिहार में 2220 बिहार में, झारखंड में 162, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 95, पश्चिम बंगाल में 815, असम में 635 और पंजाब में तीन डॉल्फिन्स पाई गई हैं.
6/7

डॉल्फिन्स के लिए गंगा में कुल 7109 किलोमीटर का सर्वे मुख्य रूप से किया गया. इस सर्वे में गंगा के साथ-साथ राप्ती, घाघरा, चंबल, यमुना, शारदा, गेरुआ, तोरसा, चूर्णी, कोसी, महानंदा, गंडक, रूपनारायण और कालजानी नदियां शामिल हैं.
7/7

ये सभी नदियां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में हैं. यहां की नदियों में डॉल्फिन्स मिली हैं. भारत में दो प्रजाति की डॉल्फिन्स पाई जाती हैं. यहां गंगा डॉल्फिन और सिंधु डॉल्फिन मिलती हैं.
Published at : 10 Mar 2025 01:08 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट