एक्सप्लोरर
Dolphins In Indian River: भारत की नदियों में कुल कितनी डॉल्फिन, जानें किस राज्य में इनकी संख्या सबसे ज्यादा?
Dolphins In Indian River: हाल ही में भारत की नदियों में डॉल्फिन की संख्या को लेकर हुए सर्वे में पता चला है कि देश में कुल 6327 डॉल्फिन्स हैं. ये भी पता चला है कि किस राज्य में इनकी कितनी संख्या हैं.
Dolphins In Indian River: डॉल्फिन्स को अक्सर इंसानों के साथ खेलते हुए देखा जाता है. ये खासतौर से झुंड में रहती हैं. वहीं भारत में गंगा नदी में डॉल्फिन्स पाई जाती हैं, जिनको गंगा डॉल्फिन कहा जाता है. हाल ही में देश में पहली बार नदी में मौजूद डॉल्फिन्स की संख्या का सर्वे हुआ है. इस सर्वे में पता चला है कि भारत में कुल 6327 डॉल्फिन्स हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा गंगा नदी में पाई जाती हैं. आइए आपको बताएं कि किस राज्य में कितनी डॉल्फिन्स हैं.
1/7

दरअसल पीएम मोदी ने हाल ही में गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक में देश में डॉल्फिन की संख्या को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट जारी की.
2/7

ये सर्वे साल 2021 और 2023 के बीच गंगा और ब्रह्मपुत्र के करीब 8406 किलोमीटर लंबे हिस्से में हुआ है. इस दौरान दोनों नदियों की सहायक नदियों का भी सर्वेक्षण किया गया है. इसके अलावा व्यास नदी के 101 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी सर्वे हुआ.
Published at : 10 Mar 2025 01:08 PM (IST)
और देखें

























