एक्सप्लोरर
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय बदल जाता है ताजमहल का रंग? जानिए क्या है सच
दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अक्सर यह कहा जाता है कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ताजमहल का रंग बदल जाता है, लेकिन क्या यह सच है? चलिए जानते हैं.
ताजमहल में ऐसे कई रहस्य हैं जो उसे अनोखा बनाते हैं. ऐसा ही एक रहस्य है ताजमहल का रंग बदलना. जी हां कहा जाता है कि ताजमहल का रंग सूर्योदय और सूर्यास्त के साथ बदल जाता है. चलिए आज इसके पीछे का सच जानते हैं.
1/5

ताजमहल का मुख्य हिस्सा संगमरमर से बना है. संगमरमर एक पारदर्शी पत्थर है जो प्रकाश को सोख लेता है और उसे वापस भेजता है. सूर्य के प्रकाश की अलग-अलग किरणें संगमरमर से टकराकर अलग-अलग रंगों में परावर्तित होती हैं.
2/5

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का प्रकाश सीधा ताजमहल पर पड़ता है. इस समय सूर्य का प्रकाश कमजोर होता है और इसमें लाल, नारंगी और गुलाबी रंग की किरणें अधिक होती हैं. ये किरणें संगमरमर से टकराकर ताजमहल को गुलाबी, सुनहरा या बैंगनी रंग का बना देती हैं.
Published at : 12 Nov 2024 09:40 AM (IST)
और देखें

























