एक्सप्लोरर
दिल्ली में AQI पहुंचा 300 के पार... क्या आप जानते हैं वैसे ये कितना रहना चाहिए?
Delhi AQI Pollution Level: दिल्ली की हवा में AQI स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब ये 300 के पार चला गया है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर नॉर्मल लेवल क्या है...

दिल्ली की हवा में AQI स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब ये 300 के पार चला गया है.
1/7

सर्दियों का मौसम आने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण की दिक्कत बढ़ जाती है और अब प्रदूषण मापने कई ईकाई AQI में हवा का स्तर लगातार खराब हो रहा है. साथ ही इस मीटर में अब सुई 300 के पार पहुंच गई है.
2/7

दिल्ली में AQI 300 के पार पहुंचने के बाद अब सवाल है कि आखिर AQI के कितने लेवल को नॉर्मल माना जाता है और किस स्तर तक साफ रहती है.
3/7

दरअसल, जब AQI का स्तर 0-50 रहता है तो इसे हवा का स्तर अच्छा माना जाता है और ये लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.
4/7

51-100 का मतलब है हवा का स्तर हल्का खराब है, लेकिन काम चल जाएगा. अगर ये स्तर 101-200 तक पहुंच जाता है तो इसका मतलब है कि हवा हल्की हल्की खराब है और ये मॉडरेट सिचुएशन है.
5/7

201-300 का स्तर हवा की खराब गुणवत्ता को बताता है और ये शरीर के लिए नुकसान दायक है.
6/7

वहीं, अगर स्तर 300 से पार चला जाता है तो इसका मतलब है कि हवा की गुणवत्ता काफी खराब है और ये यहां रहने वालों लोगों के लिए कई दिक्कत की वजह बन सकती है.
7/7

400 से ऊपर स्तर जाने पर ये स्तर काफी खतरनाक माना जाता है और दिल्ली में कई बार ये स्तर बढ़ जाता है.
Published at : 30 Oct 2023 12:11 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड