एक्सप्लोरर
Human Dog Bond: कुत्ते क्यों हैं इंसान के सबसे अच्छे दोस्त, जानें क्या है इस गहरी दोस्ती के पीछे का कारण?
Human Dog Bond: कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. आइए जानते हैं क्या है इस दोस्ती का इतिहास और क्यों है यह रिश्ता इतना गहरा.
Human Dog Bond :कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है. पुराने जमाने के शिकार के साथी से लेकर आज के इमोशनल साथी तक कुत्तों ने इंसानों का साथ हमेशा निभाया है. इंसानों और कुत्तों के बीच का रिश्ता काफी गहरा, अनोखा और काफी ज्यादा मजबूत होता है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.
1/6

इंसानों और कुत्तों का रिश्ता लगभग 15000 से 30000 साल पुराना है. उस समय शुरुआती इंसानों ने भेड़ियों को पालतू बनाया था. भेड़िए धीरे-धीरे कुत्तों में बदल गए और उन्होंने इंसानों के साथ रहना सीख लिया. इसी के साथ उन्होंने शिकार में इंसानों की मदद की और साथ ही रखवाली भी की. इस लंबे साथ ने दोस्ती को कुत्ते के डीएनए में शामिल कर दिया.
2/6

कुत्ते ऐसी वफादारी दिखाते हैं जो आम दुनिया में काफी कम देखने को मिलती है. वे इंसानों को सफलता या दौलत के आधार पर जज नहीं करते. चाहे उनके मालिक अमीर हो या फिर गरीब कुत्ते हमेशा वफादार बने रहते हैं.
Published at : 16 Dec 2025 08:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
ओटीटी

























