एक्सप्लोरर
दुनिया में किस देश के सबसे ज्यादा मर्द बैठकर करते हैं पेशाब, आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान
Countries Where Men Sit Down To Wee: दुनिया में कई देशों के लोग खड़े होकर पेशाब करने के बजाए बैठकर पेशाब करते हैं. किस देश के मर्द खड़े होकर सबसे ज्यादा पेशाब करते हैं. आंकड़े कर देंगे हैरान.
कोई काम किस तरह किया जाता है. उस के करने के तरीके से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. तो काम करने का तरीका कभी कभार आपके भाव को भी दर्शाता है. जैसे आप किसी से हंसकर मिल रहे हैं. तो सामने वाले को लगेगा आपको खुशी हुई है.
1/6

वहीं अगर आप किसी से मुंह बनाकर मिल रहे हैं तो उसको लगेगा आपको उससे मिलकर अच्छा नहीं लगा. ऐसे ही काम करने के तरीके भी होते हैं. जैसे कोई सोता कैसे हैं, खाना कैसे खाता है और भी कई काम. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं पेशाब करने के तरीके को लेकर.
2/6

आपने कई लोगों को अलग-अलग तरीकों से पेशाब करते हुए देखा होगा. कोई खड़े होकर पेशाब करता है. तो कोई बैठ कर पेशाब करता है. कई लोगों का मन में यह सवाल आता है कि दुनिया में किस देश के मर्द बैठकर सबसे ज्यादा पेशाब करते हैं.
3/6

तो बता दें इस बात को लेकर दुनिया के कई देशों के लोगों के साथ एक सर्वे किया गया था कि किस देश के पुरुष बैठकर सबसे ज्यादा पेशाब करते हैं. तो इस सर्वे में पहले स्थान पर रहा था जर्मनी. जर्मनी के 40 प्रतिशत पुरुष बैठकर पेशाब करते हैं.
4/6

वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया. जहां ऑस्ट्रेलिया के 25 फीसदी पुरुष बैठकर पेशाब करते हैं. तो वहीं इस मामले तीसरे नंबर पर है स्वीडन. यूरोपीय महाद्वीप के देश स्वीडन के 22 प्रतिशत लोग बैठकर पेशाब करते हैं.
5/6

वहीं अगर इस लिस्ट में चौथे देश की बात की जाए तो वह है डेनमार्क. इस देश के 19 प्रतिशत पुरुष बैठकर पेशाब करते हैं. इसके अलावा फ्रांस के भी 19 प्रतिशत पुरुष बैठकर पेशाब करते हैं. तो वहीं इसके बाद नंबर आता है कनाडा का, कनाडा के 15 प्रतिशत लोग बैठकर पेशाब करते हैं.
6/6

स्पेन में भी बैठकर पेशाब करने वालों की संख्या काफी है. स्पेन में 14 प्रतिशत लोग बैठकर पेशाब करते हैं. इटली के 13 प्रतिशत पुरुष बैठकर पेशाब करते हैं. तो इसके अलावा अमेरिका के भी 10 प्रतिशत पुरुष बैठकर पेशाब करते हैं.
Published at : 10 Nov 2024 01:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























