एक्सप्लोरर
ये है दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, 10 साल में एक बार खिलता है, कई किलोमीटर तक फैल जाती है बदबू
Corpse Flower: दुनिया में जैस्मीन से लेकर गुलाब तक कई फूल अपनी खुशबू के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे गंदी स्मेल वाले फूल के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं ये कौन-सा फूल है.
मुर्दा फूल
1/5

दुनिया के सबसे दुर्गंध वाले फूल का नाम "कॉर्प्स फ्लावर" है. यह फूल कई कारणों से अनोखा है. सबसे पहला, यह हर 10 साल में केवल एक बार खिलता है. दूसरा, जब यह खिलता है तो इससे निकलने वाली गंध कई किलोमीटर तक फैलती है.
2/5

कॉर्पस फ्लावर, जिसे टाइटन वानकॉग के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में अमेरिका के वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी में खिला है. यह फूल 24 से 48 घंटे तक खिलता है. इससे सड़े हुए मांस जैसी सड़ी हुई गंध निकलती है. इसीलिए इसे शव पुष्प या मुर्दा फूल भी कहा जाता है.
Published at : 04 Jul 2023 09:11 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























