एक्सप्लोरर
दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशन पर नहीं उतर सकते हैं आम इंसान, यहां जाने के लिए दिखानी होती है स्पेशल आईडी
Metro Stations Of Delhi: दिल्ली में मेट्रो का जाल बहुत लंबा और करीब पूरे शहर में फैला हुआ है. वहीं कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं, जहां आम इंसान नहीं उतर सकता. यदि उतरना है तो आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए.

दिल्ली मेट्रो को देश का सबसे बड़ा मेट्रो का नेटवर्क माना गया है. यहां पर मेट्रो के लिए जितनी ज्यादा सुविधाएं की गई हैं, शायद ही देश के किसी और मेट्रो में देखने को मिलें. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप एसी कोच में कम बजट में लंबी दूरी की यात्रा बिना की ट्रैफिक के टेंशन के कर लेते हैं. दिल्ली से गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद तक का सफर मेट्रो से बहुत ही आसान हो चुका है. आज के समय में लाखों की संख्या में लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. चलिए आज इसी क्रम में आपको बताते हैं कि दिल्ली के ऐसे कौन से मेट्रो स्टेशन हैं, जहां से बाहर निकलने के लिए आईडी दिखाने की जरूरत पड़ती है.
1/7

दिल्ली की मेट्रो में आपको सुबह और शाम को बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी, क्योंकि ऑफिस वाले तो ज्यादातर मेट्रो से ही सफर करते हैं. इसके जरिए समय की भी बचत होती है और ट्रैफिक का सिरदर्द भी नहीं होता है.
2/7

दिल्ली में बहुत ज्यादा जगह नहीं होने की वजह से वहां पर मेट्रो स्टेशन जमीन में बहुत गहरे गहरे भी बनाए गए हैं. अंडरग्राउंड मेट्रो और सबस लंबा जाल होने की वजह से यहां कहीं भी जाने की सुविधा आसानी से मिलती है.
3/7

वैसे तो दिल्ली के किसी भी मेट्रो स्टेशन पर आसानी से एंट्री और एग्जिट किया जा सकता है, लेकिन कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं, जहां से एक्जिट करने के लिए आपको आईडी कार्ड दिखाना पड़ता है.
4/7

दिल्ली मेट्रो के शंकर विहार और सदर बाजार कैंट मेट्रो स्टेशन पर आईडी कार्ड दिखाना होता है, इसके बाद ही यहां से बाहर निकलने को मिलता है. क्योंकि ये दोनों मेट्रो स्टेशन कैंट इलाके में स्थित हैं.
5/7

शंकर विहार मेट्रो स्टेशन फेज 3 के तहत शुरू हुई मैजेंटा लाइन पर स्थित है. यहां कालकाजी से जनकपुरी वेस्ट तक के लिए मेट्रो मिलती है.
6/7

वहीं सदर बाजार कैंट स्टेशन भी डिफेंस क्षेत्र में आता है, लेकिन यह सड़क पर स्थित है, जिससे कि लोग आसानी से आ-जा सकते हैं. हालांकि यहां भी आईडी कार्ड दिखाना होता है.
7/7

दरअसल ये दोनों स्टेशन डिफेंस क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, इसीलिए मेट्रो अधिकारियों की मानें तो यात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से अपना आईडी प्रूफ जरूर चेक कराना होता है.
Published at : 17 Jul 2025 01:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट