एक्सप्लोरर
क्या चंद्रयान-3 फिर से काम करेगा? अभी इन कारणों की वजह से चांद पर काम नहीं कर पा रहा
Chandrayaan 3 Current Update: चंद्रयान-3 लूनर नाइट के बाद अभी एक्टिव नहीं हुआ है और लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान से अभी कनेक्शन नहीं हो पा रहा है.
चंद्रयान-3 लूनर नाइट के बाद अभी एक्टिव नहीं हुआ है
1/6

पहले कहा जा रहा था कि चंद्रयान स्लीप मोड में जाने के बाद 22 सितंबर को फिर से स्लीप मोड से हटेगा और काम शुरू कर देगा. दरअसल, 15 दिन लूनर नाइट होने की वजह से वो काम नहीं कर पाया था और उम्मीद थी कि लूनर डे होने पर काम कर सकता है.
2/6

लेकिन, 15 दिन काम करने और 15 दिन स्लीप मोड में रहने के बाद अब विक्रम औप प्रज्ञान से संपर्क नहीं हो पाया है यानी उसने फिर से काम शुरू नहीं किया है. अब जानते हैं कि अभी वो किस स्थिति में है.
Published at : 27 Sep 2023 03:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट























