एक्सप्लोरर
चीन नहीं, सबसे ज्यादा इस देश में पी जाती है चाय; एक साल में इतने कप चाय पी जाते हैं लोग
Chai Lover In World: जब भी सबसे ज्यादा चाय पीने वाले देश की बात की जाए तो शायद आपके दिमाग में भी पहला ख्याल चीन के लिए ही आएगा. लेकिन इस मामले में चीन और भारत दोनों ही देश पीछे रह गए हैं.
चाय भारतीयों का सबसे पसंदीदा ड्रिंक है. तकरीबन 70 फीसदी लोग ऐसे होंगे जिनकी सुबह चाय के बिना नहीं होती है. उनको सुबह आंखें खुलने के बाद सबसे पहले चाय चाहिए नहीं तो दिन की शुरुआत कैसे होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में सबसे ज्याया चाय कहां पी जाती है. आप सोच रहे होंगे कि यह चीन है, लेकिन नहीं यहां आप गलत हैं. चलिए आपको उस देश के बारे में बताएं.
1/6

अगर चाय के प्रोडक्शन की बात की जाए तो भारत इसमें दूसरे नंबर पर आता है, जबकि चीन पहले नंबर पर है. लेकिन जब चाय की खपत के बारे में बात करें तो ये सब देश पीछे रह जाते है.
2/6

तब इस मामले में बाजी मार ले जाता है तुर्किए. तुर्किए में सबसे ज्यादा चाय की खपत होती है. आंकड़ों की मानें तो तुर्किए में प्रति व्यक्ति सालाना चाय की खपत 3.16 किलो के आसपास है.
Published at : 17 Jul 2025 10:23 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























