एक्सप्लोरर
इस चींटी के डंक से बीमार पड़ सकता है इंसान, इन देशों में पाई जाती है ये
दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जीव-जंतु पाए जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं, जो हर घर में मौजूद होते हैं. जी हां, आपने सही समझा है, हम चींटी की बात कर रहे हैं.
चीटियां धरती पर मौजूद छोटे जीवों में एक है. लेकिन कई मामलों में इनकी खूबियां इंसानों से भी अघिक है. आज हम आपको एक ऐसी चींटी के बारे में बताएंगे, जिसका डंक सबसे तेज लगता है.
1/5

आज हम आपको चींटियों के बुलेट प्रजाति के बारे में बताने वाले हैं. ये चींटी दुनिया की सबसे बड़ी चींटियों में से एक माना जाती है. इनका आकार 0.7 से 1.2 इंच तक का होता है.
2/5

बता दें कि बुलेट चींटी के जहरीले डंक लगने से इंसान को असहनीय दर्द होता है. उस दौरान इंसान को बिल्कुल लगता है कि कोई गोली लगी है. इस चींटी के बुलेट नाम पड़ने के पीछे एक वजह ये भी है.
Published at : 22 Feb 2025 10:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट

























