एक्सप्लोरर
बीयर, व्हिस्की, वोडका, रम, वाइन.. जानिए किसमें है सबसे ज्यादा नशा
भारत की जीडीपी में शराब का 1.45 परसेंटेज हिस्सा है. शराब पीने वाले जानते हैं शराब एक नहीं कई तरह की होती है और हम आपको बता रहे हैं किस तरह की शराब में सबसे ज्यादा नशा होता है.
बीयर,व्हिस्की, वोडका, रम, वाइन, जानिए किसमें है सबसे ज्यादा नशा
1/6

दुनिया में किसी भी व्यक्ति को अपनी खुशी की अपना गम जाहिर करना हो तो वह शराब का सहारा लेता है. पार्टी मनानी हो तब शराब पी जाती है. मन उदास हो तब व्यक्ति शराब पी लेता है. शराब पीना दिन-दिन बेहद बढ़ता ही जा रहा है. आजकल बेहद कम उम्र से ही युवा लोग भी शराब का सेवन कर रहे हैं.
2/6

हम जिसे शराब कहते हैं उसके कई प्रकार होते हैं. उन अलग-अलग शराब के प्रकारों में अलग-अलग नशे की मात्रा होती है. उदाहरण के तौर पर बात की जाए तो बियर में सबसे कम नशा होता है. इसीलिए युवाओं में खासतौर पर बियर का ज्यादा क्रेज बढ़ रहा है. बीयर में 4% से लेकर 8% तक नशे की मात्रा होती है. इसे फल और अनाज के रस से बनाया जाता है.
Published at : 27 Dec 2023 07:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























