एक्सप्लोरर
कभी कभी कोहनी के कहीं टकराने पर लगता है करंट! आज जानिए आखिर ये क्यों होता है
Funny Bone Fact : आपने महसूस किया होगा कि जब हमारी कोहनी अचानक किसी चीज से टकरा जाती है तो हमें तेज दर्द होने की बजाए एक करंट या झनझनाहट जैसा कुछ महसूस होता है. ऐसा क्यों होता है?
कोहनी के टकराने पर करंट क्यों लगता है?
1/5

ऐसा ज्यादातर कोहनी के टकराने पर ही महसूस होता है. असल में कोहनी की जिस हड्डी के टकराने से हमे करंट जैसा महसूस होता है, उसे आम बोलचाल में 'फनी बोन' (Funny Bone) कहते हैं. मेडिकल साइंस की भाषा में इसको अल्नर नर्व (Ulnar Nerve) कहते हैं.
2/5

यह नर्व हमारी गर्दन कंधे और हाथों से होती हुई कलाई तक जा रही होती है. इसके बाद यहां से बंट कर यह रिंग फिंगर और छोटी उंगली पर जाकर समाप्त हो जाती है.
Published at : 01 Mar 2023 03:47 PM (IST)
और देखें

























