एक्सप्लोरर
क्या भारत के बाहर भी होते हैं डेंगू, मलेरिया के मच्छर... जानिए दूसरे देशों का क्या है हाल?
डेंगू और मलेरिया के चलते हर साल दुनियाभर में लाखों लोग जान गवां देते हैं. भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि डेंगू मच्छर दुनियाभर के कई देशों में पाए जाते हैं.
भारत में हर साल डेंगू और मलेरिया के कई मरीज सामने आते हैं. कई बार ये लोगों की मौत का कारण भी बन जाता है, लेकिन बता दें कि ये सिर्फ भारत की या कोई स्थानिय बीमारी नहीं है बल्कि दुनियाभर में कई देश इससे परेशान हैं.
1/6

फिलहाल ब्राजील डेंगू की सबसे ज्यादा चपेट में है. यहां जनवरी से अप्रैल तक डेंगू के 42 लाख मरीज सामने आ चुके हैं. ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री की मानें तो इस देश की 1.8 फीसदी आबादी डेंगू की चपेट में है. इससे अबतक यहां 2000 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं.
2/6

रॉयटर्स के मुताबिक ब्राजील के ज्यादातर राज्यों में इममरजेंसी घोषित कर दी गई है. वहां आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है और जगह-जगह फील्ड हॉस्पिटल बनाए हैं.
Published at : 07 May 2024 05:50 PM (IST)
और देखें























