एक्सप्लोरर
सुंदर होने के अलावा मोरों में क्या-क्या होती है विशेषता, जो उन्हें बनाती है सबसे अलग
सबसे रंगीन और सुंदर पंक्षियों में मोर का नाम आता है. मोर के पंख समेत कई कारण हैं, जो मोर को अन्य पंक्षियों की तुलना में सुंदर बनाते हैं. आज हम आपको मोर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताने वाले हैं.
मोर
1/7

दुनिया में मोर को सबसे ज्यादा उसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. दक्षिण एशिया में पाए जाने वाले मोर भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखते हैं. बता दें कि वैज्ञानिक तक ऐसा मानते हैं कि मोर सबसे पहले भारत में विकसित हुए थे.
2/7

मोर और मोरनी के अंग्रेजी में अलग अलग नाम होते हैंत मोर को पीकॉक और मोरनी को पीहेन कहा जाता है. वहीं दोनों के लिए पोफाउल नाम है. अगर आपको लगता है कि खूबसूरत पंखों वाला जानवर मोर और मोरनी दोनों होते हैं तो ऐसा नहीं है. क्योंकि फैले हुए और लंबे पंख केवल मोर के यानी नर के होते हैं.
Published at : 09 Jan 2024 10:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























