एक्सप्लोरर
इंसान ही नहीं चीटियां भी कर सकती हैं मेडिकल सर्जरी, इनके झुंड में भी होता है कोई न कोई डॉक्टर
Ants Medical Surgery: जिस सर्जरी को इंसान अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानता है, वही काम अब चींटियां भी कर रही हैं. आइए जानें कि चींटियां अपने साथी की चोट को किस प्रकार से ठीक करती हैं.
अब तक आपने अस्पतालों में डॉक्टरों को सर्जरी करते देखा होगा, लेकिन सोचिए अगर यही काम जंगल की सबसे छोटी जीव करे तो? विज्ञान की दुनिया से आई यह खबर हैरान करने वाली है. इंसानों के अलावा अब धरती पर एक और जीव मेडिकल ऑपरेशन करने में सक्षम पाया गया है. ये जीव चींटियां हैं, जो कि न औजार इस्तेमाल करती हैं, न दवाइयां, फिर भी अपने साथियों की जान बचा लेती हैं.
1/8

अब तक मेडिकल सर्जरी को सिर्फ इंसानों की विशेष क्षमता माना जाता था, लेकिन अमेरिका में हुई एक नई वैज्ञानिक खोज ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. शोध में सामने आया है कि कुछ खास प्रजाति की चींटियां अपने जख्मी साथियों का इलाज करने के लिए सर्जरी जैसी प्रक्रिया अपनाती हैं.
2/8

यही नहीं, जरूरत पड़ने पर वे अपने साथी की टांग को काटकर अलग भी कर देती हैं, ताकि उसकी जान बचाई जा सके. यह अनोखी क्षमता फ्लोरिडा में पाई जाने वाली कारपेंटर चींटियों में देखी गई है. ये चींटियां अपने घोंसले में रहने वाले साथियों की चोट को पहचान लेती हैं.
Published at : 26 Dec 2025 01:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























