एक्सप्लोरर
इस खास गाय का दूध पीता है अंबानी परिवार, पौष्टिकता से होता है भरपूर
मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार शुद्ध शाकाहारी और हेल्दी खाने पर विश्वास करता है. ऐसे में आज जानते हैं कि उनके घर किस नस्ल की गाय का दूध जाताहै.
मुकेश अंबानी सहित उनका पूरा परिवार शुद्ध खाने पर विश्वास करता है, भले ही फिर वो दूध ही क्यों न हो. उनके घर हर रोज खाने पीने की ताजी चीजें आती हैं.
1/5

अंबानी फैमिली के किचन में भी खाने का बहुत खास सामान बनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके घर में आने वाला दूध भी बेहद खास होता है.
2/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी खास विदेशी नस्ल की गाय होलस्टिन प्रेशियान का दूध पीते हैं. जो पुणे से उनके घर पहुंचता है. ये गाय स्विजरलैंड की नस्ल की गाय है, जिसका दूध बहुत पोष्टिक होता है.
3/5

इस नस्ल की गाय पुणे की हाईटेक भाग्यलक्ष्मी डेयरी करती है. ये डेयरी लगभग 35 एकड़ में फैली हुई है. यहां 3000 से ज्यादा विदेशी नस्ल की गाय हैं.
4/5

लाखों की कीमत की इन गायों के लिए खास केरल से रबर की कोटिंग वाले गद्दे भी मंगवाए जाते हैं, जो हजारों रुपये में आते हैं. ये गाय आरओ का पानी पीती हैं.
5/5

इस नस्ल की एक गाय एक दिन में 25 लीटर तक दूध देती हैं, जो कैल्शियम, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होता है.
Published at : 06 Jun 2024 06:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























