एक्सप्लोरर
यहां से दिखते हैं 146 चांद, गिनते-गिनते शाम हो जाएगी
पिछले कुछ वर्षों में दूरबीनों, खगोलीय उपकरणों और अंतरिक्ष यान की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप खगोलविदों को सोलर सिस्टम के बारे में कई नई जानकारी हाथ लगी है.
यहां से दिखते हैं 146 चांद
1/5

ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, टीम ने शनि के चारों ओर धुंधले और छोटे चंद्रमाओं को खोजने के लिए 'शिफ्ट एंड स्टैक' नामक तकनीक का इस्तेमाल किया गया था.
2/5

खगोलविदों ने अतीत में यूरेनस और नेपच्यून के आसपास चंद्रमाओं की खोज के लिए इस तकनीक का उपयोग किया है, लेकिन शनि के लिए कभी नहीं.
3/5

शुक्र (Venus) एक ऐसा ग्रह है, जिसके पास एक भी चांद नहीं है. पृथ्वी (Earth) के पास सिर्फ एक चांद है. जहां भारत ने हाल ही में चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक भेजा था.
4/5

मंगल (Mars) के पास 2 चांद हैं, वहीं प्लूटो (Pluto) के पास 5 चंद्रमा है. बृहस्पति (Jupiter) 95 चांद के साथ सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.
5/5

शनि (Saturn) एक ऐसा ग्रह है, जिसके पास सौरमंडल में सबसे अधिक चांद हैं. इसकी संख्या 146 है. वही यूरेनस (Uranus) के पास 27 और नेपच्यून (Neptune) के पास 14 चांद हैं.
Published at : 10 Dec 2023 12:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























