एक्सप्लोरर
गणेश विसर्जन 2018: ऐसे करेंगे बप्पा की पूजा तो जाते-जाते गणपति हर लेंगे सारे दुख
1/10

अगर बहुत कष्ट हो तो भगवान गणेशजी की प्रतिमा को दूध से स्नान कराकर दूर्वा के पांच तिनके और एक सुपारी भेंट करके लाल, पीला या सफेद कपड़ा उनके चरणों में रखकर जप करें. जप के बाद सुपारी कपड़े में बांधकर अपने पास रखें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/10

अगर विवाह में रुकावट आए या संतान ना हो रही हो तो 108 मोदक बनाकर 5 मोदक हवन में डालें और 103 मोदक बांट दें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/10

अगर विवाह में रुकावट आए या संतान ना हो रही हो तो गणपतिजी के सामने गणपति अर्थवशीर्ष का 5 बार पाठ करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/10

अगर प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता नहीं मिल रही हो या वाणी दोष हो तो गणपति जी को लाल वस्त्र पहनाकर सिंदूर से तिलक करके ध्यान और जप करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/10

गणपति जी को दूध और चांदी भेंट करके जप करने या अथर्वशीर्ष का पाठ करने से कर्ज से निकलने का रास्ता मिलेगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/10

अगर रिश्ते टूट रहे हो या वैवाहिक जीवन में परेशानी हो तो चमेली के तेल में सिंदूर डालकर भेंट करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/10

अगर रिश्ते टूट रहे हो या वैवाहिक जीवन में परेशानी हो तो सिंदूर से गणपति जी को स्नान कराकर लाल कपड़ा पहनाकर ध्यान और जप करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/10

यदि लोग आपको बहुत परेशान करे रहे हो तो विसर्जन से पहले गणपति जी को हल्दी से स्नान कराके पीला वस्त्र पहनाकर ध्यान और जप करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
9/10

सुबह 08:00 से 12:20 बजे तक गणपति विसर्जन का पहला मुहूर्त है. दोपहर 02:00- 03:30 बजे तक गणपति विसर्जन का दूसरा मुहूर्त है. शाम 06:30- 11:00 बजे तक गणपति विसर्जन का तीसरा मुहूर्त है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
10/10

देशभर में खासतौर पर महाराष्ट्र में गणेश उत्सव जोर-शोर से मनाया जा रहा है. 13 सितंबर को जिस जोश से लोगों ने गणपति बप्पा को अपने घर विराजमान किया था अब बप्पा की विदाई का वक्त भी पास आ रहा है. जी हां, 23 सितंबर को लोग बप्पा का विसर्जन करेंगे. इस मौके पर गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं बप्पा की विदाई किस समय और किस तरह करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
Tags :
Ganesh Visarjanऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























