एक्सप्लोरर
Yeh Kaali Kaali Ankhein: जानें कौन है ये काली काली आंखें की पूर्वा यानी Anchal Singh, सीरीज में किया Tahir Raj Bhasin का जीना हराम!

आंचल सिंह (फोटो - सोशल मीडिया)
1/9

मौजूदा वक्त की चर्चित वेब सीरीज को देखें तो नेटफ्लिक्स की ये काली काली आंखें टॉप पर है. सीरीज लोगों को पसंद आई हो या ना आई हो, लेकिन इसकी चर्चा खूब हो रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/9

ये काली काली आंखें एक रोमांटिक क्राइम ड्रामा थ्रिलर है, जिसमें प्यार का अनूठा रंग देखने को मिल रहा है. ऐसा रंग जो ना जान देने से कतरा रहा है और ना ही जान लेने से. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/9

पूर्वा इस जानलेवा प्यार में विश्वास करती हैं और ये किरदार सीरीज में आंचल सिंह ने निभाया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/9

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ये काली काली आंखें की जितनी चर्चा हो रही है, उतनी ही बात है रही है पूर्वा के किरदार को लेकर, क्योंकि ये किरदार प्यार में पागल है और पानी की तरह खून बहा रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/9

ताहिर राज भसीन यानी विक्रांत को शिद्दत से पसंद करने वालीं पूर्वा यानी आंचल सिंह किसी भी कीमत पर उन्हें पाना चाहती हैं और बेटी की हर ख्वाहिश पूरी रखने का माद्दा रखते हैं बाहुबली नेता जो बने हैं सौरभ शुक्ला. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/9

खैर ये तो थी सीरीज में पूर्वा की बात लेकिन इस किरदार को निभाने वाली आंचल सिंह के बारे में खास बातें हम आपको बताने जा रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/9

आंचल सिंह पेशे से मॉडल रह चुकी हैं और एक्टिंग शुरू करने से पहले उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
8/9

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंचल सिंह अब तक 300 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं. वहीं ऐड के अलावा वो अनदेखी में भी एक्टिंग कर चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
9/9

चंडीगढ़ की रहने वालीं आंचल सिंह वेब सीरीज के अलावा कुछ फिल्मों में भी नजर आई हैं उनमें हॉलीडे, रमैया वस्तावैया, पुंज खान और जख्मी शामिल हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 07 Feb 2022 05:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement