एक्सप्लोरर
Nayanthara-Vignesh Shivan Wedding: शादी से कुछ घंटे पहले विग्नेश शिवन ने नयनतारा के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट, कह डाली दिल की बात
नयनतारा-विग्नेश शिवन (फोटो-सोशल मीडिया)
1/7

साउथ के फेमस कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये खास दिन आ गया है. आज नयनतारा और विग्नेश शादी करने वाले हैं. शादी से पहले विग्नेश ने अपनी होने वाली पत्नी नयनतारा के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.
2/7

विग्नेश ने नयनतारा के साथ कुछ खास फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए स्पेशल नोट लिखा है. विग्नेश ने लिखा- आज 9 जून है और आज नयन है. भगवान और ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करता हूं कि मेरी जिंदगी में सबसे अच्छा इंसान आया. हर अच्छी आत्मा, हर अच्छा पल, हर अच्छा संयोग, हर अच्छा आशीर्वाद, हर रोज शूटिंग पर और हर प्रार्थना जिसने जीवन को इतना खूबसूरत बना दिया है.
3/7

विग्नेश ने आगे लिखा- अब ये मेरी जिंदगी नयनतारा के प्यार को डेडिकेटिड है. मेरी थंगामे तुम्हे कुछ ही घंटों में देखने के लिए एक्साइटेड हूं. भगवान से आने वाली जिंदगी के लिए कामना करता हूं. ऑफिशियली बेस्ट फ्रेंड और परिवार के सामने नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं.
4/7

विग्नेश ने पोस्ट में नयनतारा के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. साथ ही कुछ नयनतारा की सिंगल फोटोज शेयर की हैं.
5/7

रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा और विग्नेश आज महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में शादी करने वाले हैं. विग्नेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी शादी के प्लान के बारे में बताया था.
6/7

नयनतारा और विग्नेश की शादी में कुछ खास लोग ही शामिल होने वाले हैं. वह परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में शादी करेंगे.
7/7

फैंस को अब नयनतारा और विग्नेश की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. शादी के बाद दोनों तस्वीरें शेयर करेंगे.
Published at : 09 Jun 2022 09:09 AM (IST)
और देखें























