एक्सप्लोरर
टीवी सीरियल की इन घरेलू बहुओं ने रोना-धोना को छोड़ निभाए थे इंटेंस किरदार,जानिए
रश्मि देसाई
1/5

दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों रोहिट शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते हुए देखा जा रहा है. दिव्यांका त्रिपाठी टीवी सीरियल बनूं में तेरी दुल्हन से लेकर, ये है मोहब्बतें तक बहुओं के रोल में उन्हें हर घर में खूब पसंद किया गया है. दिव्यांका ने क्राइम शो को होस्ट भी किया है. इसी के साथ वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में शेफ के रोल में नजर आ चुकी हैं.
2/5

जेनिफर विंगेट ने कुसूम, कसौटी जिंदगी की, कहानी घर घर की जैसे कई शोज में काम करके लोगों के बीच नाम कमाया है. इन सभी सीरियल में जेनिफर विंगेट को बहू के किरदार में खूब पसंद किया था. उन्होंने अपनी करियर में हर तरह के किरदार निभाए है. शो दिल मिल गए में डॉक्टर का किरदार से लेकर बेहद में सनकी आशिक माया का रोल निभाने तक जेनिफर ने खूब सुर्खियां बटौरी है.
Published at : 30 Jul 2021 07:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























