Tata Power की बड़ी Funding Update! ₹2,000 करोड़ जुटाए NCDs से | Renewable Expansion का बड़ा plan
Tata Power से जुड़ी एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है।
कंपनी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने ₹2,000 करोड़ की फंडिंग Non-Convertible Debentures (NCDs) के जरिए जुटाई है।
यह फंडिंग पूरी तरह से private placement basis पर की गई है और इसमें किसी भी तरह का equity dilution नहीं हुआ है, यानी मौजूदा शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। Exchange filing के अनुसार, ये NCDs BSE और SEBI के multiple-yield allotment method के तहत जारी किए गए हैं और इन्हें BSE के Wholesale Debt Market segment में लिस्ट करने का प्रस्ताव है।
Tata Power की Committee of Directors ने दो अलग-अलग series में NCDs के allotment को मंजूरी दी है। Series I: 3 साल की अवधि, 7.05% ब्याज दर Series II: 5 साल की अवधि, 7.25% ब्याज दर इस fund raise से Tata Power को long-term capital मिलेगा, जिससे कंपनी अपने power और renewable energy infrastructure projects को तेजी से बढ़ा सकेगी।
भारत में renewable energy पर बढ़ते फोकस के बीच Tata Power का यह कदम उसकी future growth strategy को मजबूत बनाता है। इस वीडियो में हम आसान भाषा में समझेंगे कि यह funding Tata Power और निवेशकों के लिए क्यों अहम है। वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

























