एक्सप्लोरर
Bigg Boss : घर में इन कंटेस्टेंट्स की दोस्ती से इनकी पर्सनल लाइफ में मची थी हलचल, देखें लिस्ट
1/5

बिग बॉस 13 में आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना दोनों नज़र आए थे. आसिम ने जब पहली दफा हिमांशी को देखा तो दिल हार बैठे. बाद में दोनों की कमाल की दोस्ती देखने को मिली. लेकिन ये हिमांशी के नौ साल पुराने रिश्ते पर भारी पड़ी और वो रिश्ता टूट गया.
2/5

बिग बॉस के घर में सोमी अली और रोमिल चौधरी का नाम भी खूब जुड़ा. दोनों एक दूसरे को दोस्त बताते रहे लेकिन घर के बाहर कुछ और ही ख़बरें उड़ रही थीं. जब इन ख़बरों ने ज़ोर पकड़ा तो रोमिल चौधरी की पत्नी घर के अंदर दाखिल हुईं सोमी को अपने पति से दूर रहने की हिदायत तक दे डाली थी.
3/5

पुनीत और बंदगी...दोनों ने शो में खूब सुर्खियां बंटोरी थी. दोनों फेमस कपल बन गए थे. जब बंदगी ने शो में एंट्री ली थी तब वो डेनिस नागपाल को डेट कर रही थीं लेकिन बंदगी ने पुनीश के प्यार में अपना पुराना रिश्ता तोड़ लिया था.
4/5

बिग बॉस 13 में खूब धूम मचाने वाली जोड़ी थी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की. अक्सर इनके रिश्ते की चर्चा घर के बाहर और अंदर होती रही. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. लेकिन कुछ तो खिचड़ी पक रही थी. इसका अंजाम ये हुआ कि पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने उनसे अपना 2 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया.
5/5

सृष्टि रोडे बिग बॉस 12 में नज़र आई थीं. इस शो में आने से पहले वो मनीष नागदेव को डेट कर रही थीं लेकिन शो में उनका नाम रोहित सुचंति के साथ खूब जुड़ा. ये बात मनीष को पसंद नहीं आई और इसका असर उनके रिश्ते पर भी पड़ा. घर के बाहर मनीष नागदेव ने सृष्टि से अपना रिश्ता खत्म कर लिया.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























