एक्सप्लोरर
कैसे 700 रुपए की जॉब से ‘तारक मेहता’ का ‘बाघा’ बना ये एक्टर, हैरान कर देगी तन्मय वकारिया की ये स्टोरी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरीयल पिछले दो से ज्यादा दशक से घर-घर में फेवरेट शो के तौर पर देखा जाता है. वहीं इस शो की कामयाबी के पीछे इसके किरदारों की लोकप्रियता भी मानी जाती है.
आज ऐसे ही एक किरदार को पर्दे पर जीवंत करने वाले एक्टर के संघर्ष की कहानी आपको बताएंगे. जो कभी सात सौ रुपये महीना की मामूली नौकरी करता था लेकिन आज लाखों लोगों का चहेता है.
1/7

बात कर रहे हैं तन्मय वकारिया की. तन्मय 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बाघा का किरदार निभाते हैं. एक सीधा-सादा इंसान जिसने अपनी मासूमियत और कॉमेडी के खास स्टाइल से हर किसी को अपना फैन बनाया है. लेकिन तन्मय की सफलता के पीछे उनका लंबा संघर्ष छिपा है.
2/7

तन्मय वकारिया गुजरात के सूरत में साल 1981 में पैदा हुए थे. तन्मय का परिवार एक साधारण गुजराती परिवार था और ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के बाद ही तन्मय ने थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था.
Published at : 03 Jun 2024 07:20 PM (IST)
और देखें
























