एक्सप्लोरर
जब पापा ने पत्रकार बनने से कर दिया था साफ इनकार तो ऐसे BC Aunty बन बैठीं स्नेहिल मेहरा
Snehil Dixit Mehra In BB OTT 2: स्नेहिल हाल ही में सलमान खान के शो में दिखाई दीं. बिग बॉस के घर में कुछ मिनटों की मौजूदगी से ही उनके फैंस बेहद खुश हो गए थे. चलिए जानते हैं बीसी आंटी के बारे में..
स्नेहिल दीक्षित (तब और अब)
1/6

स्नेहिल दीक्षित हाल ही में बिग बॉस के घर में फेरा डालकर गई थीं. जितनी देर भी वे घर में रहीं अपने चाहने वालों को अपने जोक्स पर हंसाती दिखीं. सोशल मीडिया पर अपने इसी हुनर की वजह से ही तो वे छाई हुई हैं.
2/6

आज इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर छाई हुई हैं. वो एक फेमस इंफ्ल्यूएंसर हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनका एक सपना था-पत्रकार बनने का. लेकिन उनके पिता को ये कतई मंजूर नहीं था. स्नेहिल दीक्षित ने बताया था कि उनके पिता ने कहा था कि कहां झोला उठाकर भागती फिरोगी?
Published at : 19 Jul 2023 05:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























