एक्सप्लोरर
दीपिका चिखलिया की 10 तस्वीरें, 60 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं टीवी की 'सीता'
रामायण में सीता की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वाली दिपिका चिखलिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज भी बहुत से लोग उन्हें माता सीता समझ कर पूछते हैं.
दीपिका चिखलिया ने माता सीता के कैरेक्टर को इतने खूबसूरती से प्ले किया कि वो लोगों के लिए रियल लाइफ सीता बन गईं. शो के इतने साल बाद भी दीपिका को लोग सीता की तरह ही पूजते हैं.
1/10

दीपिका चिखलिया उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिनका फिल्मी करियर बेशक फ्लॉप रहा हो. लेकिन, टीवी की सुपरस्टार का खिताब वो हासिल कर चुकी हैं.
2/10

दीपिका चिखलिया का जन्म राजेश चिखलिया के परिवार में हुआ था.एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में सुन मेरी लैला फिल्म से की थी.
3/10

इस फिल्म में एक्ट्रेस को राज किरण के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था. उसके बाद एक्ट्रेस हिंदी, मलयालम,कन्नड़,तमिल और बंगाली फिल्मों में नजर आईं.
4/10

दीपिका ने अपने करियर में रुपये दस करोड़, घर का चिराग और खुदाई जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्हें भोजपुरी फिल्म सजनवा बैरी भइले हमार में भी देखा जा चुका है.
5/10

दीपिका को असली पहचान 1987-1990 के बीच प्रसारित रामायण सीरियल से मिली. इस शो में उन्होंने माता सीता की भूमिका निभाई थी.
6/10

वैसे, दीपिका को ये किरदार इतनी आसानी से नहीं मिला था. इसके लिए उन्हें ऑडिशन देना पड़ा था.
7/10

हालांकि, रामानंद सागर ऑडिशन देख दीपिका की सादगी और एक्टिंग के कायल हो गए थे.
8/10

दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान वनवास का सीन सबसे ज्यादा मुश्किल था.क्योंकि नंगे पांव उन्हें 45 डिग्री तापमान में रेत पर चलना था.
9/10

लेकिन दीपिका की ये मेहनत ऐसी रंग लाई कि आज भी दर्शक उन्हें माता सिता के रूप में देखते और मानते हैं.
10/10

दीपिका ने 1991 में गुजराती व्यवसायी हेमंत टोपीवाला संग शादी कर ली.इस कपल की दो बेटियां हैं निधि और जूही.
Published at : 29 Sep 2025 01:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























