एक्सप्लोरर
'रामायण' में किस एक्टर ने ली थी सबसे ज्यादा फीस? देखें पूरी लिस्ट
Ramayan Cast Fees : रामानंद सागर की रामायण एक एपिक सीरियल साबित हुई थी. उस समय भगवान राम से लेकर माता सीता तक के रोल निभाने वाले एक्टर्स को कितनी फीस मिली थी, यहां जानिए.
रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' ने घर-घर तक अपनी पहचान बना ली थी. ये शो जितना उस समय खास था आज भी ऑडियन्स के दिलों में इसे लेकर उतनी ही रिस्पेक्ट है. चलिए जानते है कि उस दशक में आए इस शो के स्टारकास्ट की फीस कितनी थी.
1/8

रामानंद सागर की रामायण में एक्टर अरुण गोविल ने श्री राम बनकर सबके दिलों पर राज किया. लोग आज भी उन्हें भगवान राम के रूप में देखते हैं.
2/8

वहीं कुछ फैंस उन्हें असली में राम मानकर उन्हें राम नाम से भी बुलाते थे. अरुण ने इस किरदार को करने के लिए 40 लाख रुपए फीस ली थी.
Published at : 04 Jul 2025 08:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल 2026
























