एक्सप्लोरर
किसी महल से कम नहीं प्रिंस नरूला का घर, बीवी युविका की ड्रेसेस-हील्स के लिए बना है अलग कमरा, देखें तस्वीरें
Prince Narula-Yuvika Chaudhary Home: एक्टर प्रिंस नरूला अपनी वाइफ युविका चौधरी और बेटी के साथ एक आलीशान घर में रहते हैं. मुंबई के लोखंडवाला इलाके में ग्राउंड फ्लो पर उनका शानदार अपार्टमेंट है.
बिग बॉस 9 फेम कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का घर किसी महल से कम नहीं है. एक अच्छे अपार्टमेंट के साथ-साथ उन्हें स्विमिंग पूल, किड्स एरिया और गार्डन जैसी सुविधाएं मिली हुई हैं.
1/7

हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर पहुंची थीं. उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में कपल के लग्जीरियस घर का होम टूर कराया.
2/7

कपल ने अपने घर का इंटिरियर ऑल व्हाइट रखा है. घर के फर्नीचर से लेकर डेकोर और यहां तक की उनकी बेटी इकलीन का झूला भी व्हाइट ही है.
Published at : 25 Mar 2025 10:52 AM (IST)
और देखें
























